Admission

Radha Mohan Kisan Majdoor P.G. College has developed a transparent and efficient admission process.
Image Image

प्रवेश प्रक्रिया एवं नियमावली

  • हाईस्कूल का अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, इण्टर का अंकपत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं 5 रंगीन फोटो के साथ आवेदन पत्र पूर्णतः पूरित होना चाहिए ।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति तथा पिछड़ी जाति के लिए प्रमाण पत्र (फोटो युक्त) होना अनिवार्य है ।
  • सम्बन्धित कक्षा में प्रवेश के समय निर्धारित वार्षिक शुल्क की धनराशि महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा ।
  • बी०ए० /बी० कॉम० प्रथम वर्ष में प्रवेशार्थियों को प्रारम्भ में ही भली-भाति सोच समझकर विषयों का चयन करना होगा । बाद में विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
  • स्नातक स्तर पर बी०ए० /बी० कॉम० प्रथम वर्ष का शुल्क निर्धारित तिथि के भीतर कार्यालय में जमा करना होगा । शुल्क जमा करने के बाद स्वीकृत विषयों की कक्षा में उपस्थित होकर, प्रवेश स्वीकृत पत्र दिखाकर, सम्बन्धित विषयों के प्राध्यापक से नाम लिखवाने पर ही प्रवेश को पूर्ण माना जायेगा ।। शुल्क जमा होने के बाद किसी भी दशा में वापस नहीं होगा ।
  • परीक्षा फॉर्म समय से न जमा करने, अपूर्ण जमा करने तथा विश्वविद्यालय द्वारा अस्वीकृत होने की दशा में प्रवेश शुल्क महाविद्यालय द्वारा वापस नहीं किया जायेगा क्योकि इस त्रुटि का उत्तरदायित्व छात्र/छात्र की है ।
  • प्रवेश के सम्बन्ध में प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा । प्राचार्य यदि आवश्यक समझेंगे तो परामर्शदात्री समिति की संस्तुति पर परिनियमों में शिथिलता दे सकते हैं ।
  • किसी भी कक्षा में निर्धारित संख्या भर जाने पर प्रवेश बन्द हो जायेगा । स्थान रहने पर प्राचार्य या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश होगा ।
  • अनुत्तीर्ण छात्र का पुनः संस्थागत छात्र के रूप मे प्रवेश स्वीकार नहीं किया जायेगा । ऐसे छात्र भूतपूर्व छात्र के रूप में परीक्षा फार्म भरेंगे।
  • पिछले वर्ष में इस महाविद्यालय में पढ़े छात्र/छात्रा को किसी दूसरी कक्षा में प्रवेश देते समय उसकी शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उसके आचरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । आचरण ठीक न होने पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा । इस सम्बन्ध में अनुशासन अधिकारी का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
  • किसी कक्षा में दूसरे एवं तीसरे वर्ष में प्रवेश लेते समय आवेदन पत्र के साथ पिछली कक्षा के अंक पत्र की फोटो कापी संलग्न करना अनिवार्य है ।

नामांकन

बीoए0 प्रथम वर्ष के प्रत्येक विद्यार्थी को प्रवेश के समय ही विश्वविद्यालय नामाकंन पत्र भरना आवश्यक होगा ।

बीoए0 द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में केवल उन्हीं छात्र/छात्राओं का प्रवेश होगा, जिन्होने इस महाविद्यालय से बीoए0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा संस्थागत छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है तथा अध्ययन काल में जिनका आचरण एवं व्यवहार उत्तम रहा है। विगत कक्षा यदि छात्र/छात्रा ने कक्षाओं के चलान में बाधा, अनुशासनहीनता एवं अभद्रता की है तो उसका प्रवेश नहीं होगा । पिछली कक्षा के अंक पत्र जारी होने की तिथि से दस दिन के अन्दर ही उन्हें प्रवेश लेना अनिवार्य है । वे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरकर महाविद्यालय कार्यालय में शीघ्र जमा करें तथा निर्धारित तिथि पर (जिसकी सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दी जायेगी) साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो । किसी छात्र/छात्रा की अनुपस्थिति में उसके प्रवेश पर कोई विचार नहीं होगा। प्रवेश की सारी प्रक्रिया साक्षात्कार दिवस पर ही पूरी होनी है, इसलिए आवश्यक है कि छात्र/छात्रायें निम्न प्रपत्र व शुल्क लेकर आयें।

(1)  बीoए0 प्रथम/द्वितीय वर्ष के मूल अंक पत्र और उनकी दो-दो फोटो प्रतियाँ।

(2) छः अभिन्न पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ।

Courses

RMKMC offers the most trending courses to prepare students for the industry.