रोवर्स रेंजर्स/राष्ट्रीय सेवा योजना

NSS teaches you character, it teaches you to play by the rules, it teaches you to know what it feels like to win and lose-it teaches you about life.

स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को श्रम के महत्व से अवगत कराने एवं अनुशासन की निपुणता लाने हेतु महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाई स्वीकृति है। प्रत्येक इकाई हेतु सदस्य संख्या 100 निर्धारित है । इस योजना में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले छात्र/छात्राओं को सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क करके योजना की सदस्यता प्राप्त करनी चाहिए । दो वर्षों की अविच्छिनन सदस्यता एवम् प्रति वर्ष 120 घंटे कार्य तथा 7 दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिए विद्यार्थियों ही प्रमाण-पत्र दिया जाता है जिसके आधार पर उन्हें अग्रिम कक्षाओं में प्रवेश हेतु वेटेज प्राप्त होता है । महाविद्यालय के निर्देशानुसार छात्र/छात्रा बापू बाजार में भाग लेते हैं।

महाविद्यालय में एक रोवर्स / रेंजर्स दल का गठन किया जाता है । जिसमें कुल 50 छात्रों की प्रतिभागिता निर्धारित है । इसमें प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रोवर्स लीडर से प्राप्त कर सकते हैं जो चयन प्रक्रिया के बाद होगा ।

Courses

RMKMC offers the most trending courses to prepare students for the industry.