Other Facilities

 

चरित्र प्रमाण पत्र/स्थानान्तरण प्रमाण पत्र/माईग्रेशन प्रमाण पत्र

स्थानात्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों से अदेयता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना विद्यार्थी का दायित्व होगा ।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की दितीय प्रतिलिप प्राप्त करने के लिए एक नोटरी देना अनिवार्य है । प्रत्येक प्रमाण-पत्र के लिए 100 रुपये शुल्क कार्यालय में जमा करना होगा ।
माइग्रेशन प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाता है इस हेतु प्रपत्र महाविद्यालय से प्राप्त करके प्राचार्य से अग्रसारित करा कर विश्विद्यालय में जमा करना होगा ।
जिस तिथि को प्रमाण की आवश्यकता हो उस तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व आवेदन करना अनिवार्य है ।

विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र

परीक्षा आवेदन कैसे करे ?
सभी छात्र परीक्षा आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्वयं भरकर दो प्रति महाविद्यालय के कार्यालय में विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क के साथ जमा करेंगे। आवेदन करना छात्र / छात्रा की अपनी जिमेदारी होगी, जिसके लिए महाविद्यालय उत्तरदायी नही होगा ।
नोट : उक्त आवेदन एवं शुल्क विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार होगा ।

Courses

RMKMC offers the most trending courses to prepare students for the industry.